गरीब परिवार का बेटा बना वन क्षेत्राधिकारी, जिले किया नाम रोशन

टीकमगढ़।  ज़िले के खरगापुर तहसील अंतर्गत ग्राम फुटेर चक्र 1 के निवासी  रमेश अहिरवार के सुपुत्र  काशीराम अहिरवार का  (वन क्षेत्र अधिकारी) के रूप में  चयन हुआ। बेटे ने यह कामयाबी हासिल कर पूरे टीकमगढ़ जिले का नाम रोशन किया है।
गांव में पहली नियुक्ति पर लौटने पर ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया
 ग्रामीण परिवेश एवं गरीब परिवार से उठकर प्राप्त  सफलता ने न केवल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल बना दिया है। काशीराम अहिरवार ने MPPSC 2020 की राज्य वन सेवा परीक्षा में यह पद हासिल किया था।

इससे पहले वे वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक (SI) और वर्ष 2020–21 में मध्यप्रदेश असिस्टेंट ऑडिटर के पद पर रह चुके हैं। मात्र 25 वर्ष की आयु में तीन सरकारी नौकरियों का रिकॉर्ड बनाकर वे आज मजदूर व गरीब वर्ग के युवाओं के लिए सच्चे रोल मॉडल बन गए हैं।

उनकी बहन सुश्री भुमानी अहिरवार ने घरेलू जिम्मेदारियों के साथ पढ़ाई जारी रखकर प्राथमिक शिक्षक का पद पाया, वहीं बड़े भाई श्री रामगोपाल अहिरवार (MP Police) ने मार्गदर्शक व सहयोगी की अद्वितीय भूमिका निभाई।

अपनी सफलता का श्रेय श्री काशीराम अहिरवार ने अपने शिक्षकों, माता-पिता, भाई-बहन, साथियों और ग्रामवासियों को दिया और सभी को हृदय से धन्यवाद प्रेषित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post