रानीपुरा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता उमड़ा हुजूम, दूर-दूर से प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागी

मोहनगढ़। मोहनगढ़ के छोटे से गांव रानीपुरा में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ा, प्रतियोगिता में फाग सम्राट राजेंद्र सिंह गुर्जर एवं लोकगीत सम्राट बृजेंद्र के साथ रानी कुशवाहा की जोरदार प्रस्तुतियां हुई, आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पूर्व विधायक डॉ शिशुपाल यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्वाल वालों को सम्मानित किया। एवं भगवान श्री कृष्ण के सरल और सहज विचारों का संदेश दिया, रानीपुर सरपंच प्रतिनिधि रजनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया मोहनगढ़ क्षेत्र के रानीपुरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता 25 वर्षों से ग्रामीणों एवं क्षेत्र के सहयोग से चली आ रही है यह  बुंदेलखंड में पुरानी परंपरा  है जो आज भी जीवित है।

 सामाजिक संदेश 

कुछ आयोजनों में, मटकी फोड़ के साथ-साथ बाल विवाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक संदेशों का भी प्रचार किया जाता है। 
जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। युवा गोविंदाओं की टोलियां मानव पिरामिड बनाकर मटकी तक पहुँचने का प्रयास करती हैं। यह आयोजन धार्मिक उत्साह और उत्साह का माहौल बनाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post