मोहनगढ़। बीते दिनों प्रयागराज कुंभ में परिजनों के साथ स्नान करने गए विशाल पिता नन्हेंलाल उम्र 16 वर्ष निवासी गढ़ोला थाना बटियागढ़ जिला दमोह 4 से 5 दिन पहले कुंभ मेले में परिवार से बिछुड़ गया था जहां से वह ट्रेन के माध्यम से किसी तरीके से थाना मोहनगढ़ की सीमा में आ गया जहां थाना मोहनगढ़ पुलिस को सूचना मिलते ही थाना लाकर पूछताछ की गई जिसमें पता चला कि बालक परिवार के वियोग में भटक रहा है पुलिस ने बालक के बताए अनुसार परिजनों से संपर्क किया और जानकारी दी और
बालक के परिजनों को थाना मोहनगढ़ उपस्थित होने को कहा परिजनों के आने पर पुलिस ने बालक को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया।
Tags
मोहनगढ़